देशधर्म

Eid ul Fitr 2025: 29 या 30 मार्च सऊदी अरब में कब दिखेगी ईद का चांद, कब मनाई जाएगी ईद-उल-फितर

Eid ul Fitr 2025

Eid ul Fitr 2025: रमजान के अंतिम दिनों में ईद के चांद का बेसब्री से इंतजार रहता है. चांद का दीदार होने के बाद ही ईद मनाई जाती है.

Eid ul Fitr 2025: दुनियाभर में इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग ईद-उल-फितर का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं. रमजान महीने के खत्म होते ही शव्वाल की पहली तारीख को ईद मनाई जाती है. इस्लामिक मान्यता के अनुसार ईद मनाने की शुरुआत पैगंबर मुहम्मद ने की थी.

ईद रमजान और रोजे के खत्म होने, इस्लाम धर्म में लोगों के बीच एकता और आध्यात्मिक शुद्धि का प्रतीक है. इस दिन लोग महीने भर रोजे रखने के बाद पूरे दिन खाने-पीने की शुरुआत करते हैं, मस्जिदों में खास नमाज अदा की जाती है, बड़े छोटे बच्चों को ईदी देते हैं और लोग एक दूसरे घर मिलने के लिए जाते हैं.

लेकिन ईद का त्योहार चांद के दीदार के बिना अधूरा है. रमजान महीने के अंतिम दिन चांद नजर आने के अगले दिन ईद मनाई जाती है. कई बार भारत में सऊदी अरब के चांद के आधार पर भी ईद मनाते हैं. बता दें कि अरब देशों में भारत से एक दिन पहले ही ईद मनाई जाती है. जिस दिन चांद नजर आता है, उस दिन लोग चांद रात की मुबारकबाद देते हैं. आइए जानते हैं सऊदी में चांद नजर आने की गुंजाईश कब है. Moon Timing Today LIVE Updates

सऊदी में चांद नजर आने की गुंजाइश कब? EID  2025 Moon Sighting Time In Saudi Arabia

बताया जा रहा है कि आज यानी 29 मार्च 2025 की शाम सऊदी अरब में चांद नजर आ सकता है और कल ईद मनाई जा सकती है. लेकिन भारत में 30 मार्च को चांद नजर आने की उम्मीद है. ऐसे में आज इफ्तार के बाद सऊदी में लोग आसमान में चांद का दीदार करेंगे. चांद नजर आता है तो कल ईद मनाई जाएगी और रमजान का रोजा भी पूरा हो जाएगा. लेकिन किसी कारण सऊदी में आज चांद नजर नहीं आता तो वहां 31 मार्च और भारत में 1 अप्रैल 2025 को ईद मनाई जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!